सिलीगुड़ी: माटीगाढ़ा स्थित सिटी सेंटर मॉल में रविवार की शाम कुछ लड़कों द्वारा युवतियों के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार लड़कियां सिटी सेंटर में घूम रही थीं.
इसी दौरान चार से पांच लड़के युवतियों का पीछा कर रहे थे. युवतियों द्वारा मना करने के बाद भी युवकों ने उनका पीछा करना नहीं छोड़ा. साथ ही लड़कों ने युवतियों को अपशब्द भी बोला और फोटो भी खींचा. इतना होने के बाद युवतियां इसकी शिकातय मॉल प्रशासन से की. इसकी खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी.
पुलिस ने चारों युवकों पकड़ा. लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गयी. युवतियों की ओर से लिखित शिकायत नहीं होने की वजह से युवकों को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया. इस घटना से पूरे सिटी सेंटर में हड़कंप मच गया.