गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के अकदोनी खुर्द गांव में रविवार की रात एक युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. मरने से पहले युवती ने एक सुसाइडल नोट भी लिखा है, जिसमें घटना को लेकर किसी को जिम्मेवार नहीं बताया गया है.
युवती ने नोट के माध्यम से अपने घरवालों से इस घटना के लिए माफी भी मांगी है. बताया जाता है कि अकदोनी निवासी बैजनाथ सिंह की 24 वर्षीय पुत्री लीना कुमारी ने रात में खाना खाया और अपने कमरे में सोने चली गयी. सुबह जब देर तक दरवाजा नहीं खोला तो घरवाले दरवाजा तोड़ कर अंदर घुस गये. देखा कि लीना गले में रस्सी का फंदा लगा कर छत से झूल गयी है.
मामले की सूचना थाना प्रभारी विमलनंदन सिन्हा को दी गयी. पुलिस पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले पर थाना प्रभारी का कहना है कि आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है. सुसाइडल नोट में मृतका ने किसी पर दोष नहीं मढ़ा है. मामले की जांच की जा रही है.मन्नान, अजय सिंह, अभिषेक पांडेय, सुनील कुमार गौतम आदि उपस्थित थे.