10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

44 लाख जीरा वितरण का लक्ष्य

डीसी ने जिला कृषि टास्क फोर्स के साथ बैठक की मेदिनीनगर : पलामू में अगस्त माह में अब तक 80 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी है. अपेक्षित बारिश नहीं होने के कारण धान की खेती प्रभावित हुई है. इसलिए पलामू में कृषि विभाग द्वारा वैकल्पिक कृषि का प्रस्ताव प्रशासन को दिया गया है, जिसमें सूर्यमुखी, […]

डीसी ने जिला कृषि टास्क फोर्स के साथ बैठक की

मेदिनीनगर : पलामू में अगस्त माह में अब तक 80 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी है. अपेक्षित बारिश नहीं होने के कारण धान की खेती प्रभावित हुई है. इसलिए पलामू में कृषि विभाग द्वारा वैकल्पिक कृषि का प्रस्ताव प्रशासन को दिया गया है, जिसमें सूर्यमुखी, सोयाबीन, मूंग और मटर की खेती को बढ़ावा देने का सुझाव दिया गया है.

अपेक्षित बारिश नहीं होने और वैकल्पिक कृषि के प्रस्ताव पर सोमवार को आहूत जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता पलामू उपायुक्त मनोज कुमार ने की. बैठक में श्री कुमार ने कहा कि सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी किसानों के बीच खाद का वितरण हो, इसे सुनिश्चित कराये.

समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि किसानों को पर्याप्त मात्र में धान का बीज उपलब्ध कराया गया था, लेकिन पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण लक्ष्य के मुताबिक रोपाई नहीं हो सका. बैठक में यह बताया गया कि जिले में 10 हजार, 400 किसानों को केसीसी का लाभ दिया गया है.

डीसी श्री कुमार ने मत्स्य विभाग के कार्यो की भी समीक्षा की. इसमें यह पाया गया कि विभाग द्वारा 225 तालाब का सर्वे किया गया है, जिसमें मत्स्य पालन किया जायेगा. विभाग का लक्ष्य 44 लाख जीरा वितरण करने का है. अब तक विभाग द्वारा 85 मत्स्य पालकों के बीच जाल का वितरण किया गया है. मत्स्य पालन को बढ़ावा मिले, इसके लिए प्रखंड पंचायत स्तर पर 64 प्रशिक्षण केंद्र बनाये गये हैं, जिसके माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

बैठक में प्रशिक्षु आइएएस सांतनु कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी विजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी नरेश चौधरी, जिला उद्यान्न पदाधिकारी उमेश कुमार, एलडीएम रतन ठाकुर, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, दयानंद प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें