21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटघरे में है अखिलेश सरकार: भाजपा

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने कहा अवैध खनन को लेकर सरकार कटघरे में है और मुख्यमंत्री के दावों के उलट खनन माफिया सक्रिय है.प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज यहां संवादाताओं से कहा कि दुर्गाशक्ति नागपाल प्रकरण के बाद अवैध खनन के खिलाफ जन जागरुकता बढ़ी है. उस जन जागरुकता के कारण अब ग्रामीण […]

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने कहा अवैध खनन को लेकर सरकार कटघरे में है और मुख्यमंत्री के दावों के उलट खनन माफिया सक्रिय है.प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज यहां संवादाताओं से कहा कि दुर्गाशक्ति नागपाल प्रकरण के बाद अवैध खनन के खिलाफ जन जागरुकता बढ़ी है. उस जन जागरुकता के कारण अब ग्रामीण खुद ही अवैध खनन की शिकायत कर रहे हैं. अवैध खनन के खिलाफ बढ़ती शिकायतें अखिलेश सरकार के दावों की पोल खोल रही है. खुद पर्यावरण मंत्रलय की कमेटी ने नोएडा में अवैध खनन की पुष्टि की.

पाठक ने कहा कि सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव एक तरफ दावा करते है कि राज्य में कहीं अवैध खनन नहीं हो रहा है. दूसरी तरफ नोएडा में डम्पर और जालौन में जेसीबी मशीनें और रेत लदे ट्रक बरामद होते हैं. आखिर जब खनन नहीं हो रहा तो फिर दावों के विपरीत ये मशीने, डम्पर और ट्रक कहां से आये. जालौन में तो जिलाधिकारी को यह कहना पड़ा कि ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर जब छापा मारा गया तो अवैध खनन करते हुए लोग पाये गये.

पाठक ने सवाल किया कि जब अवैध खनन के खिलाफ आमजन शिकायत करता है तभी मामले संज्ञान में क्यों आते है? उन्होंने घटनाओं के उल्लेख के साथ आरोप लगाया कि सरकार के दावों के विपरीत खनन माफिया न सिर्फ सक्रिय हैं बल्कि व्यवधान डालने वाले अधिकारियों पर जान लेवा हमले भी कर रहे हैं और सरकार सच छिपाने में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें