शाहरुख खान अभिनीत ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में ‘तितली’ गीत गाने वाली पाश्र्व गायिका चिन्मयी श्रीपदा का कहना है कि शाहरुख से अपनी तारीफ सुनकर वह बहुत खुश हो गई थीं. विशाल शेखर ने इस गाने के लिए संगीत की रचना की. यह गीत शाहरुख और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है. फिल्म के गीत जुलाई में जारी किए गए थे जिसके बाद शाहरुख ने ‘तितली’ गाने की प्रशंसा करते हुए ट्वीट किया था.
चिन्मयी ने कहा, ‘‘ उनके ट्वीट ने मेरा दिन बना दिया था. शेखर सर ने मुझे शाहरुख से मिलवाया था. वह जमीन से जुडे इंसान हैं.’’ रैपर यो यो हनी सिंह के ‘लुंगी डांस’ गीत को गाने के कारण विशाल-शेखर के शाहरुख और निर्देशक रोहित शेट्टी से खफा होने की अफवाहों के बारे में चिन्मयी ने कहा, ‘‘ मुझे खुद समाचार पत्रों से इस बारे में पता चला. उन्होंने मुझसे किसी प्रकार की नाराजगी की बात नहीं की. विशाल ने ट्वीट भी किया था कि शाहरुख हमेशा उनके परिवार के सदस्य की तरह रहेंगे. विशाल-शेखर और शाहरुख के पिछले कुछ दिनों के ट्वीट को देखकर ऐसा नहीं लगता कि उनके बीच कुछ गलत हुआ है.’’