सिलीगुड़ी : एनजेपी पुलिस आउट पोस्ट इलाके के एनजेपी रेलवे स्टेशन के निकट रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर 90 किलो गांजा जब्त किया गया. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी हैं.
इस संबंध में सिलीगुड़ी के एडीसीपी ए रवींद्रनाथ ने कहा कि खबर थी कि कोई गांजा तस्करी के लिए एनजेपी से ट्रेन से ले जाने वाला है. इस आधार पर ही पुलिस ने अभियान चला कर गांजा जब्त किया. लेकिन गांजा के पास कोई नहीं था.गांजा एक प्लास्टि के पैकेट में स्टेशन के बाहर ही रखा हुआ था. पुलिस गांजा तस्कर की तलाश कर रही है.