सिलीगुड़ी : मारवाड़ी युवा मंच की सिलीगुड़ी व सेवक शाखा के संयुक्त तत्वावधान में नेशनल मारवाड़ी फाउंडेशन के अभियान के अंतर्गत नेशनल मारवाड़ी फाउंडेशन के सेवक रोड स्थित राष्ट्रीय विकलांग सेवा केन्द्र में रविवार की सुबह कृत्रिम पैर प्रत्यारोपध्स व कैलिपर प्रदान करने का एक शिविर आयोजन किया गया.
इस शिविर के माध्यम से 101 विकलांग लोगों को कृत्रिम पैर दिये गये. वहीं तीन विकलांगों को कृत्रिम हाथ दिये गये. इसका शुभारंभ सिलीगुड़ी की मेयर गंगोत्री दत्ता ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुश्री दत्ता ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा बहुत ही सराहनी कार्य किया जा रहा है.
जिसका जनहित को लाभ मिल रहा हैं. इस दौरान मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने मंच के संकल्प ‘‘विकलांग विहीन देश हमारा ’’के अंतर्गत गत 24 बर्षो से सम्पूर्ण राष्ट्र में 750 शाखाओं के माध्यम से किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी. समाज सेवी चंदुलाल अग्रवाल ने स्वतंत्रता आंदोलन से आज तक भारत निर्माण में मारवाड़ी समाज के योगदान के बारे में बताया.
वहीं समाज सेवी रामकुमार गोयल, चंद्र प्रकाश सिंघल ने मारवाड़ी युवा मंच के कायरे की सराहना की. इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी ,सेवक एंव मुस्कान शाखा के अध्यक्ष उमेश गर्ग, अमित जैन, माला अग्रवाल व मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अतुल झंवर, सिलीगुड़ी शाखा के सचिव नितिन गोयल व सेवक शाखा के सचिव सुमित अग्रवाल उपस्थित थे.