गाजियाबाद: गाजियाबाद में 100 से अधिक लोगों को कथित रुप से सेक्स रैकेट में उनकी संलिप्तता के लिए गिरफ्तार करने के एक दिन बाद पुलिस ने आज अपनी गलती सुधारने का प्रयास करते हुए कहा कि उस मामले में केवल नौ व्यक्ति ही शामिल थे.
पुलिस ने कल देश के विभिन्न हिस्सों के 113 लोगों के खिलाफ यहां से संचालित देह व्यापार के रैकेट में कथित रुप से शामिल रहने के लिए अवैध देह व्यापार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया था.मामले की आगे जांच करने के बाद पुलिस ने 12 विवाहित जोड़ों तथा 40 लड़कों और उतनी ही लड़कियों को छोड़ दिया क्योंकि उन्होंने यह साबित कर दिया कि वे एक-दूसरे को जानते थे.
गाजियाबाद शहर के पुलिस अधीक्षक शिवशंकर यादव ने कहा, अवैध देह व्यापार के धंधे में शामिल रहने के लिए हमने नौ व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें चार लड़कियां और होटल की रिसेप्शनिस्ट शामिल है. पुलिस जल्द ही होटल के मालिक और प्रबंधक को भी गिरफ्तार कर लेगी. यादव ने कहा कि 80 लड़कों और लड़कियों को छोड़ दिया गया जब उनके रिश्तेदारों ने उनके परिचित होने का प्रमाण दे दिया.उन्होंने कहा, उनके रिश्तेदार और मित्रों ने पुलिस से सम्पर्क किया और दावा किया कि वे मित्र, कालेज छात्र हैं. उन्होंने कहा, इन सबकी पुष्टि करने के बाद हमने उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया. यदि हमें मामले में आगे उनकी जरुरत पड़ेगी तो उन्हें बुलाएंगे. इस बीच नौ आरोपियों और मित्रों ने यह आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया कि पुलिस उन्हें झूठे ही फंसाने का प्रयास कर रही है.