श्रीनगर: सम्प्रदायिक हिंसा और उसके कारण जम्मू क्षेत्र में तनाव उत्पन्न होने के बाद जम्मू कश्मीर में आज मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई.जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ एवं अन्य दंगा प्रभावित क्षेत्रों में ताजा मौत और तोड़फोड़ की अफवाहें फैलने के बाद आज सुबह से मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन काट दिये गए। ऐसी अफवाहों के सोशल नेटवकि’ग साइट पर जारी होने की खबर आई थी.
सेवाओं को स्थगित किये जाने के बारे में सरकारी बीएसएनएन या किसी अन्य निजी मोबाइल परिचालक सेवा का कोई अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है.बहरहाल, पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेवाएं तब तक स्थगित रहेंगी जब तक जम्मू क्षेत्र में स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है क्योंकि विगत में भी घाटी में उपद्रवियों ने मोबाइल इंटरनेट का दुरुपयोग किया है. गौरतलब है कि संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिये जाने के बाद भी यहां मोबाइल इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई थी.