21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीएस की टीम अव्वल

जमशेदपुर: जायंट्स ग्रुप ऑफ जमशेदपुर की ओर से शनिवार शाम 33वीं देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के कुल 18 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. स्कूली बच्चों में देश प्रेम का जज्बा पैदा करने के उद्देश्य से उद्देश्य से संस्था की ओर से विगत तीन दशकों से भी अधिक समय […]

जमशेदपुर: जायंट्स ग्रुप ऑफ जमशेदपुर की ओर से शनिवार शाम 33वीं देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के कुल 18 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. स्कूली बच्चों में देश प्रेम का जज्बा पैदा करने के उद्देश्य से उद्देश्य से संस्था की ओर से विगत तीन दशकों से भी अधिक समय से प्रति वर्ष आयोजित की जा रही यह अपने तरह की अकेली प्रतियोगिता है.

माइकेल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि गोविंद दोदराजका के साथ सम्मानित अतिथि जयनंदन, टाटा स्टील फेडरेशन-8 की डायरेक्टर मंजू वर्मा एवं जायंट्स ग्रुप ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष एमपी दुबे द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. प्रतियोगिता में शामिल सभी 18 स्कूलों की टीमों ने विभिन्न देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये जिनके आधार पर निर्णायकों, योगेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, श्रीमती आनंदिता गुप्ता तथा कृष्णा गांगुली ने अपने निर्णय दिये. इसके अनुसार जमशेदपुर पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम, केपीएस, बर्मामाइंस की टीम द्वितीय तथा एआइडब्ल्यूसी एकेडमी की टीम तृतीय घोषित हुई.

इसके अलावा केपीएस एनएमएल की टीम को चतुर्थ स्थान मिला. सर्वश्रेष्ठ तबला वादन का पुरस्कार डीबीएमएस तथा सर्वश्रेष्ठ हारमोनियन वादन का पुरस्कार जेपीएस को मिला. कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक डॉ हरेश्याम के अलावा जायंट्स संगठन के अध्यक्ष एमपी दुबे, प्रशासनिक निदेशक दुर्गा मित्तल, एस मजुमदार, सी प्रह्वाद राव, सोखी जी, टी एसएस राव, सुरेंद्र सिंह ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें