बोकारो: माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह मे सड़क किनारे लगे मेला व दुकान हटाने गयी पुलिस को स्थानीय लोगों का विरोध ङोलना पड़ा. स्थानीय आजाद नगर के लोगों ने पुलिस कार्रवाई के विरोध मे बीच सड़क पर ट्रक लगा कर राष्ट्रीय उच्च पथ जाम कर दिया. सैकड़ों की संख्या मे लोगों ने पुलिस बल को घेर लिया. लोगों को समझाने के लिए माराफारी थानेदार विनय कुमार सिन्हा को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
भीड़ ने थानेदार को घेरा
सैकड़ों लोगों के बीच घिरे थानेदार ने हाथ जोड़ कर लोगों से माफी मांगी. इसके बाद भी भीड़ शांत नहीं हुई. भीड़ में शामिल उपद्रवी किस्म के युवकों ने मारों-मारों कह कर पुलिस बल को खदेड़ दिया. थानेदार विनय कुमार सिन्हा को स्थानीय कुछ पत्रकारों ने अपनी सुरक्षा मे लेकर सुरक्षित कमरे मे बैठाया.
इसके बाद सिवनडीह के कुछ शांति प्रिय लोगों ने युवकों को समझा बुझा कर हटाया. लगभग दो घंटे के बाद स्थानीय लोगों ने खुद जाम हटा लिया. कमरे मे रहने के दौरान थानेदार मोबाइल फोन पर लगातार स्थिति की जानकारी वरीय अधिकारियों को दे रहे थे.