पटना: स्वतंत्रता दिवस पर माओवादियों द्वारा गया-पटना रेलखंड, गया-नवादा-किऊल रेल खंड, गया-कोडरमा रेलखंड व गया-मुगलसराय रेलखंड पर हमला करने की आशंका है. इस दौरान उग्रवादी इन रेल खंडों में पड़नेवाले रेलवे स्टेशनों, हॉल्ट, रेलवे लाइनों, रेल पुलिस थाना व पुल-पुलिया को अपना निशाना बना सकते हैं. उग्रवादियों द्वारा किसी महत्वपूर्ण ट्रेन पर भी हमला किया जा सकता है. इसके अलावा रेलवे स्टेशनों, हॉल्ट, केबिन व सिगनल पर भी काला झंडा फहराया जा सकता है. साथ ही आतंकी हमले की भी आशंका जतायी गयी है. रेलवे के खुफिया तंत्र के मुताबिक उग्रवादी या आतंकी 14 अगस्त की रात व 15 अगस्त को किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इसके मद्देनजर रेल पुलिस प्रशासन ने इन रेल खंडों के साथ तमाम जगहों की सुरक्षा के लिए अलर्ट घोषित किया है.
गांधी मैदान के चारों ओर नजर
उधर, स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर गांधी मैदान व आसपास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है. इसके लिए डीएम डॉ एन सरवण कुमार व एसएसपी मनु महाराज ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. गांधी मैदान में किसी आपात स्थिति से निबटने के लिए दो क्यूआरटी टीम, वायरलेसयुक्त वाहन व सशस्त्र बल आधुनिक हथियार से लैस रहेंगे. दोनों क्यूआरटी टीम मैदान के चारों ओर नजर रखेगे. वहीं महत्वपूर्ण इलाकों व भवनों की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के तीन क्यूआरटी टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है,जिसमें पहला टीम एसके मेमोरियल हॉल, दूसरा टीम सचिवालय व तीसरा टीम पटना जंकशन के पास तैनात रहेंगे. इतना ही नहीं, एसटीएफ के चार क्यूआरटी टीम की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसमें पहला टीम उच्च न्यायालय, दूसरा टीम वीआइपी पार्किग, तीसरा टीम प्रक्षेत्रीय मंत्री कार्यालय और चौथा टीम रिजर्व बैंक के समीप तैनात रहेंगे.
मैदान में नहीं जायेंगे बॉडीगार्ड
संयुक्त ओदश में पुलिस केंद्र के सूबेदार चंद्रदीप राम व अनि रतिदेव शर्मा यह सुनिश्चित करेंगे कि पदाधिकारी के अंगरक्षक गांधी मैदान में मंच के आसपास मौजूद न रहें. मैदान के चारों ओर ऊंची इमारतों एसके मेमोरियल हॉल, पुलिस ऑफिस भवन, रेड क्रॉस भवन, मोना सिनेमा, अपना बाजार भवन, रिजर्व बैंक बिल्डिंग, ट्वीन टावर भवन, मौर्या होटल, बिस्कोमान भवन और भारतीय स्टेट बैंक भवन जैसे भवनों के लिए पुलिस पदाधिकारी व बल को तैनात कर दिया गया है. इन अधिकारियों को 13 अगस्त को पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, गांधी मैदान को रिपोर्ट करेंगे.
निर्बाध विद्युत आपूर्ति
गांधी मैदान में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो, इसके लिए बांकीपुर के कार्यपालक अभियंता, विद्युत कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो. इसके लिए नजारत उप समाहर्ता को जिम्मेदारी दी गयी है. इसके साथ ही मैदान में जलजमाव की समस्या नहीं हो और सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो, इसके लिए नगर निगम और संबंधित कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.