17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग्य पाये गये सात सब इंस्पेक्टर

भागलपुर : भागलपुर, बांका व नवगछिया के सात सब–इंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर के योग्य माना गया है. उनकी प्रोन्नति के लिए अनुशंसा की जायेगी. भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है. बैठक में भागलपुर के एसएसपी राजेश कुमार व नवगछिया के एसपी शेखर कुमार उपस्थित थे. डीआइजी डॉ अमित […]

भागलपुर : भागलपुर, बांका नवगछिया के सात सबइंस्पेक्टरों को इंस्पेक्टर के योग्य माना गया है. उनकी प्रोन्नति के लिए अनुशंसा की जायेगी. भागलपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

बैठक में भागलपुर के एसएसपी राजेश कुमार नवगछिया के एसपी शेखर कुमार उपस्थित थे. डीआइजी डॉ अमित कुमार जैन ने बताया कि सब इंस्पेक्टरों के बीच से सात लोगों का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि आठ अन्य सब इंस्पेक्टरों की योग्यता पर भी जल्द विचार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जो सब इंस्पेक्टर इस सूची में शामिल नहीं हुए, इसका मतलब यह नहीं कि वे योग्य नहीं हैं. रिपोर्ट के अनुसार 1994 1989 बैच के सब इंस्पेक्टरों की सूची तैयार की गयी थी.

इधर, शनिवार को डीआइजी द्वारा आयोजित बैठक में बांका जिले में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती, सीटीएस में पद स्थापित सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह, नीरज पंजियारा, नवगछिया में पदस्थापित चंद्रिका राम, बांका में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर राम लखन मित्र बदरूद्दीन और आइजी कार्यालय में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम को योग्य माना गया है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रोन्नति मामले को लेकर आगामी 12 अगस्त को मुख्यालय में बैठक बुलायी गयी है.

* आठ सब इंस्पेक्टरों पर जल्द होगा विचार

* डीआइजी ने बुलायी नवगछिया के एसपी भागलपुर के एसएसपी की बैठक

* 12 को मुख्यालय में लगेगी मुहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें