ग्वांग्झू: उभरती हुई बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला एकल के सेमीफाइनल में आज यहां थाईलैंड की चौथी वरीय रतचानोक इंतानोन के हाथों शिकस्त के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा जबकि उनकी हार के साथ इस प्रतियोगिता में भारतीय अभियान भी समाप्त हो गया.
भारत की 10वीं वरीय खिलाड़ी को 36 मिनट चले एकतरफा मुकाबले में दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ सीधे गेम में 10 . 21, 13 . 21 से हार का सामना करना पड़ा.
कल विश्व चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक सुनिश्चित करने वाली पहली भारतीय महिला एकल खिलाड़ी बनकर इतिहास रचने वाली सिंधु आज बिलकुल भी लय में नहीं दिखी. उन्हें कोर्ट पर ड्रिफ्ट के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा जिससे उनके कई शॉट बाहर गए. उन्होंने कई शॉट नेट पर भी मारे जबकि रैली में भी वह थाईलैंड की खिलाड़ी को टक्कर नहीं दे पाई.
सिंधु ने पिछले दो दौर में अपने से बेहतर रैंकिंग वाली चीन की खिलाड़ियों को हराया था जिससे सेमीफाइनल में उन्हें प्रबल दावेदार के रुप में देखा जा रहा था. आज हालांकि हैदराबाद की यह खिलाड़ी इंतानोन को कोई टक्कर नहीं दे पाई जिन्होंने लगभग पूरे समय मैच पर अपनी पकड़ बरकरार रखी.
इंतानोन ने शुरुआत में 6 . 4 की बढ़त बनाई और फिर लगातार पांच अंक जीतकर अपनी बढ़त को 11 . 4 तक पहुंचा दिया. उन्होंने इस बढ़त को 17 . 7 किया और फिर 20 . 10 के स्कोर पर जब सिंधु ने शॉट कोर्ट के बाहर मारा तो थाईलैंड की खिलाड़ी ने सिर्फ 13 मिनट में पहला गेम अपने नाम कर लिया.
इंतोनान फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीय चीन की ली शुएरुई से भिड़ेंगी जिन्होंने एक अन्य एकतरफा सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया की 13वीं वरीय युन जू बेई को सिर्फ 31 मिनट में 21 . 5, 21 . 11 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. बेई ने कल क्वार्टर फाइनल में भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल को हराया था.