देवघर: संदिग्ध परिस्थिति में शुक्रवार सुबह चार नंबर पार्किग स्थल पर लोहरदगा निवासी कावंरिया दिलीप साव के 34 वर्षीय चालक की की मौत हो गयी. मृतक रामबाबू पाल यूपी अंतर्गत फतेहपुर जिले के हुसैनगंज, सिमराटांड़ का रहने वाला था. लोहरदगा में वह ट्रक चलाता था. गणोश की पिकअप वैन से दर्जन भर कांवरियों को लेकर बाबाधाम आया था. सभी कांवरिये पूजा करने गये थे. वह गाड़ी पर था.
सुबह में अचानक बुखार आया और उसकी हालत बिगड़ने लगी. समीप की दवा दुकान में दवा दिलाया. बावजूद स्थिति नहीं सुधरी तो सदर अस्पताल लाया गया.
डॉक्टरों ने रामबाबू को मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना पुलिस केंद्र को भेजी गयी. वहां मौजूद पुलिस अधिकारी ने मृतक के शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया.