गया: शहर के सिविल लाइंस थाने के लखनपुरा मुहल्ले में गुरुवार की रात प्रह्लाद पांडेय के घर में घुसे चोरों ने धारदार हथियार से हमला कर उनकी पत्नी की हत्या कर दी. मोबाइल समेत नौ सौ रुपये भी चुरा लिये. शुक्रवार की सुबह मुहल्लेवासियों ने श्रीविष्णुपुरी कॉलोनी के पास स्थित बगीचे से घायल अवस्था में पड़े एक चोर को पकड़ा व जम कर पिटाई की. इस घटना से आक्रोशित लखनपुरा व दंडीबाग के मुहल्ले के लोगों ने गया-नवादा मुख्य पथ को फल्गु नदी पर बने बाइपास पुल के पास जाम कर दिया. सड़क पर आग जला कर करीब छह घंटे तक विरोध जताया. सभी पीड़ित परिजनों को पर्याप्त मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. डीएम बाला मुरुगन डी व एसएसपी गणोश कुमार को घटनास्थल पर बुलाने की मांग भी कर रहे थे. मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी अली अंसारी, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने सड़क जाम हटवाया.
रोशनदान के सहारे घुसे चोर
गुरुवार की रात करीब एक बजे धारदार हथियारों से लैस तीन चोर प्रह्लाद पांडेय के घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान के सहारे अंदर घुसे. चोरों ने एक मोबाइल व नौ सौ रुपये चुरा लिये. इसी दौरान, शोर-गुल सुनते ही गृहस्वामी की 40 वर्षीया पत्नी प्रमिला देवी जग गयीं. उन्होंने चोरों का विरोध किया. इसी दौरान चोरों ने धारदार हथियारों से वार कर उन्हें घायल कर दिया और भाग निकले. घर में आवाज सुन प्रमिला के पिता जीत नारायण पांडेय (मैगरा निवासी), पति प्रह्लाद पांडेय, बेटे मुन्ना व बंटी जग गये.
उन्होंने प्रमिला देवी को खून से लथपथ देख पड़ोस में ही रहनेवाले एक डॉक्टर को बुलाया. डॉक्टर ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराने की सलाह दी. मोटरसाइकिल से घायल महिला को मगध मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. लेकिन, अस्पताल पहुंचने के पहले ही उनकी मौत हो गयी. महिला का शव अस्पताल में ही रख कर परिजन रात में ही सिविल लाइंस थाना पहुंचे. पुलिस उन्हें लेकर लखनपुरा मुहल्ले आयी और मामले की छानबीन कर लौट गयी.
इस घटना को लेकर शुक्रवार की सुबह लोग लखनपुरा मुहल्ले में एकत्रित हुए. इस दौरान कुछ लोगों की नजर खून के धब्बों पर गयी. इसके आधार पर मुहल्लेवासी श्रीविष्णुपुरी कॉलोनी के पास पहुंचे, जहां घायल अवस्था में रोशन नामक युवक को पड़ा हुआ देखा. वहां पर कई हथियार भी रखे हुए थे. मुहल्लेवासियों ने युवक की जम कर पिटाई की और पुल के पास बाइपास जाम कर दिया. मौके पर पहुंच पुलिस ने पकड़े गये युवक को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया युवक लखनपुरा मुहल्ले में ही किराये के एक मकान में रहता है. उसका इतिहास आपराधिक रहा है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.