जम्मू: भारतीय गश्ती दल पर हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में आए तनाव का असर शुक्रवार को ईद के मौके पर सीमा पर भी देखने को मिला. इस बार जम्मू-कश्मीर में सीमा पर दोनों देश की सेनाओं ने आपस में न तो मिठाईयां बांटीं और न ही एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, पुंछ में चकन-दा-बाग सीमा पर नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना के साथ न तो मिठाईयां बांटीं गईं और न ही मुबारकबाद दिया गया. हालांकि जम्मू जिले के आर. एस. पुरा बेल्ट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ओक्ट्रॉय बॉर्डर आउट पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स ने आपसी में मिठाईयां बांटीं.
मंगलवार को भारी हथियारों से लैस 20 लोगों का एक समूह भारत की सीमा में 450 मीटर अंदर घुस आया था. उन्होंने भारतीय सेना के गश्ती दल के पांच जवानों की हत्या कर दी.