23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमन चैन व मेल-जोल का संदेश देती है ईद

चितरपुर : इस्लाम के संदेशों को सभी जगह पहुंचाना है. ईद पर्व शांति, सद्भावना का पैगाम देता है. उक्त बातें मौलाना अहमद उल्लाह फलाही ने ईदगाह मैदान में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि एक माह तक रोजेदार रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. तत्पश्चात ईद उल फितर […]

चितरपुर : इस्लाम के संदेशों को सभी जगह पहुंचाना है. ईद पर्व शांति, सद्भावना का पैगाम देता है. उक्त बातें मौलाना अहमद उल्लाह फलाही ने ईदगाह मैदान में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि एक माह तक रोजेदार रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. तत्पश्चात ईद उल फितर की रात आती है और दूसरे दिन ईद मनाते है.

उन्होंने कहा कि ईद अच्छाई की राह पर बढ़ने का नाम है. उन्होंने देश में शांति और अमन की कामना की. तत्पश्चात हजारों लोगों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की और गले लग कर एकदूसरे को पर्व की बधाई दी. उधर कब्रिस्तान में पहुंच कर लोगों ने पूर्वजों को याद किया.

मौके पर सफीक अनवर, मौलाना अय़याज, मौलाना जुनैद नदमी, हमीद हाशमी, शहजादा अनवर, रफीक अनवर, हाजी मोहम्मद हुसैन, हाजी शमशुल रजा, हाजी जमील मास्टर, जकाउल्लाह, युसूफ मजहर, तलत युसूफ, मो साजिद, हमीद हाशमी, फैयाजुल होदा, तारिक अनवर, कामिल अहमद, सरफराज आलम, रासिद अनवर, मोहम्मद फरहान, शाहील अनवर, आबिद अली, सनाउल्लाह, मोजस्सीम अहमद, मोजाहीद, मो दाउद,मिन्नत उल्लाह, मो नौशाद,मो जाहीद, इस्तियाक अहमद, जावेद अहमद, मो साजिद, सोनु, इंतेसाब उल्लाह, जाहीद नक्कास, मो बरकत, ऐनुल अंसारी, शोएब अनवर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

उधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीडीओ दिलीप कुमार महतो, थाना प्रभारी डोमन रजक सदल बल शामिल थे. उधर नमाज अदा के बाद लोगों ने एकदूसरे के घर जाकर पर्व की बधाई दी और सेवई लच्छे का आनंद लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें