17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता उजागर होने का सीएस ने दिया संकेत

शेखपुरा : पिछले सवा साल के कार्यकाल में स्वास्थ्य महकमे के अंदर जो कुछ हुआ उसमें नये सिविल सर्जन ने बड़ी अनियमितता का भी संकेत दिया है. दो दिन पूर्व प्रभार लेने वाले सिविल सर्जन ए.के. गुप्ता ने संचिकाओं के संक्षिप्त अध्ययन में अपना अनुभव व्यक्त किया है. सिविल सर्जन ने कहा कि जिला स्वास्थ्य […]

शेखपुरा : पिछले सवा साल के कार्यकाल में स्वास्थ्य महकमे के अंदर जो कुछ हुआ उसमें नये सिविल सर्जन ने बड़ी अनियमितता का भी संकेत दिया है. दो दिन पूर्व प्रभार लेने वाले सिविल सर्जन .के. गुप्ता ने संचिकाओं के संक्षिप्त अध्ययन में अपना अनुभव व्यक्त किया है. सिविल सर्जन ने कहा कि जिला स्वास्थ्य समिति समत अन्य संचिकाओं में भारी गड़बड़ियां पायी गयी है.

जिसका सघन अध्ययन के बाद ही खुलासा किया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तब इन अनियमितताओं को लेकर प्राथमिकी एवं विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.

वृहस्पतिवार को सिविल सर्जन ने कहा कि सदर अस्पताल में कार्यरत अल्ट्रासउंड की व्यवस्था आइजीइएमएस नामक कार्य एजेंसी के मातहत थी, परंतु पिछले दिनों उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिये जाने के कारण यहां अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था बहाल नहीं हो सका. विभाग को पत्रचार कर कार्य एजेंसी बदल कर जल्द ही अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे व्यवस्था बहाल करने की बात उन्होंने कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें