टोरंटो : दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने कल यहां अपनी बड़ी बहन वीनस की हार का बदला चुकता करके डब्ल्यूटीए रोजर्स कप टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी.इस साल विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचकर सभी हैरत में डालने वाले बेल्जियम की कस्र्टन फ्लिपकेन्स ने पहले दौर में वीनस को तीन सेट में हराकर सनसनी फैला दी थी. सेरेना ने हालांकि फ्लिपकेन्स को बड़ी आसानी से 6-0, 6-3 से शिकस्त देकर अपनी बहन का बदला चुकता कर दिया.
सेरेना क्वार्टर फाइनल में स्लोवाकिया की मेगदलाना रीबारिकोवा से भिड़ेगी जिन्होंने विंबलडन चैंपियन मरियन बार्तोली के आधे मैच से हटने के कारण अगले दौर में प्रवेश किया. रीबारिकोवा तब 7-6, 1-0 से आगे चल रही थी जब फ्रांसीसी स्टार बार्तोली ने पेट दर्द के कारण हटने का फैसला किया. तीसरी वरीयता प्राप्त अग्निस्का रादवान्स्का, चीन की चौथी वरीय ली ना, इटली की पांचवीं वरीय सारा इरानी और रोमानिया की सोराना क्रिस्टिया भी अंतिम आठ में पहुंच गयी हैं.