रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने स्पेन में खेले गये टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली बालिका फुटबालरों को मिनी-बस खरीदने के लिये आज अपनी सांसद निधि से 10 लाख रुपये भेंट में दिये. इन बालिकाओं ने अपनी कई समस्यायें उन्हें बतायी थीं, जिसमें यातायात सुविधायें संबंधित मुश्किलें भी शामिल थीं.
रमेश ने कहा, ‘‘सांसद निधि के नियम के अनुसार मैं किसी अन्य राज्य में अपने कोष से केवल 10 लाख रुपये ही खर्च कर सकता हूं और उनके लिये यात्रा के लिये इससे एक मिनी-बस खरीदी जा सकती है. ’’ दो अगस्त को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खिलाड़ियों के लिये 21,000 रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी, जब टीम जुलाई में स्पेन में गास्टेज अंडर 14 बालिका फुटबाल टूर्नामेंट में दस टीमों में तीसरे स्थान पर रही थी. सोरेन ने स्टेडियम का निर्माण करने के लिये पांच एकड़ जमीन और युवा इंडिया की इन खिलाड़ियों के लिये फुटबाल किट की भी घोषणा की थी.