10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संघर्ष के बाद किश्तवाड़ जिले में कर्फ्यू लगाया गया

जम्मू : जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले में दो समुदाय के लोगों में संघर्ष के बाद सेना को बुला लिया गया है और इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. संघर्ष में कम से कम 15 लोग घायल हो गए.पुलिस ने बताया कि संघर्ष कुलीद इलाके में हुआ और धीरे धीरे पूरे जिले में फैल […]

जम्मू : जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले में दो समुदाय के लोगों में संघर्ष के बाद सेना को बुला लिया गया है और इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. संघर्ष में कम से कम 15 लोग घायल हो गए.पुलिस ने बताया कि संघर्ष कुलीद इलाके में हुआ और धीरे धीरे पूरे जिले में फैल गया. दोनों समूह ने पत्थर फेंके और 10 दुकानों को आग लगा दी. जम्मू क्षेत्र के मंडल आयुक्त शांत मनु ने कहा कि क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों को क्षेत्र में भेज दिया गया है और जिले के विभिन्न हिस्सों में भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया गया और आंसू गैस के गोले छोड़े गए. कुछ जगहों पर हवा में गोलियां भी चलायी गई. सूत्रों ने बताया कि स्थिति उस समय खराब हो गई जब घरों से पुलिस पर गोलियां चलायी गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें