जमशेदपुर: जमशेदपुर में विकास सिर्फ थोड़े से हिस्से में दिखता है, जबकि आस-पास के इलाकों में अंधेरा है. वे उद्योग का स्वागत करते हैं, लेकिन जो उद्योग जन भावनाओं से खिलवाड़ करेंगे और सम्मान नहीं करेंगे, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का काम करने में भी पीछे नहीं हटेंगे. उक्त बातें हेमंत सोरेन ने शहीद निर्मल महतो के 26वें शहादत दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उलियान में गुरुवार को कहीं.
उन्होंने कहा कि कोल्हान में स्थापित कई उद्योगों में गलत तरीके से जमीन का अधिग्रहण किया गया है, उसकी जांच की जायेगी.
जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर उनकी जमीन हथिया ली गयी है. श्री सोरेन ने कहा कि राज्य के विकास के लिए एक बार फिर वे बलिदान देने को तैयार हैं, इस राज्य को नहीं बचाया तो आनेवाली पीढ़ी उन्हें माफ नहीं करेगी. राज्य की प्राथमिकता विकास है. राज्य में उद्योग-धंधे सर्वसम्मति से लगेंगे, न कि गोली के दम पर.