पटना: दिल्ली से हावड़ा न्यू अलीद्वारपुर जाने वाली 15484 महानंदा एक्सप्रेस गुरुवार को करीब 20 घंटे विलंब से पटना पहुंची. इसके साथ ही दूसरी दर्जन भर गाड़ियों के विलंब परिचालन से उसमें सफर करनेवाले हजारों यात्री परेशान रहे.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक गुरुवार को डाउन में दिल्ली से हावड़ा जानेवाली 13040 जनता एक्सप्रेस करीब आठ घंटे विलंब से आयी. इसके साथ ही 12423 गुवाहटी राजधानी और 13007 तूफान एक्स करीब पांच-पांच घंटे लेट चली.
नयी दिल्ली से गुवाहटी जाने वाली और गुवाहटी से दिल्ली जानवाली 14055/14056 ब्रह्नापुत्र एक्सप्रेस दोनों तरफ से करीब आठ-आठ घंटे लेट रही. इसके अलावा 15646 गुवाहटी-दादर आठ घंटे, 13112 लालकिला एक्सप्रेस ढाई घंटे, 12401 मगध एक्सप्रेस दो घंटे और 18183 टाटा-दानापुर व 12501 नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस भी एक-एक घंटे विलंब से चली.