17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीटीपीएस की पांच यूनिटों को बेकार घोषित करें

रांची: ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने पतरातू थर्मल पावर की यूनिट संख्या एक, दो, तीन,चार व पांच को स्क्रैप (बेकार) घोषित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही पीटीपीएस के 2×612 मेगावाट विस्तार प्रोजेक्ट का टेंडर 15 दिनों के अंदर निकालने को कहा. ऊर्जा विभाग व राज्य विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के साथ बोर्ड […]

रांची: ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने पतरातू थर्मल पावर की यूनिट संख्या एक, दो, तीन,चार व पांच को स्क्रैप (बेकार) घोषित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही पीटीपीएस के 2×612 मेगावाट विस्तार प्रोजेक्ट का टेंडर 15 दिनों के अंदर निकालने को कहा. ऊर्जा विभाग व राज्य विद्युत बोर्ड के अधिकारियों के साथ बोर्ड मुख्यालय में गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में मंत्री ने हटिया-लातेहार-पलामू ट्रांसमिशन लाइन का काम अक्तूबर तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं अधिकारियों को राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत लगाये गये 25-25 केवीए के जले ट्रांसफारमर यथाशीघ्र बदलने व गांव में जरूरत के आधार पर एक से अधिक ट्रांसफारमर लगाने को भी कहा .

राजेंद्र सिंह ने बोर्ड अध्यक्ष से कहा कि वह सभी एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक को पर्याप्त संख्या में ट्रांसफारमर उपलब्ध करायें, ताकि जरूरत पड़ने पर ट्रांसफारमर तत्काल बदला जा सके. महाप्रबंधकों को सरप्लस ट्रांसफारमर देने की बात कही गयी है. मंत्री ने रिम्स में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सोलर पावर प्लांट लगाने का निर्देश जेरेडा को दिया है. इधर री-स्ट्र्ड-एक्सेलेरेटेड पावर डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म प्रोग्राम (आर-एपीडीआरपी) के काम में भी तेजी लाने को कहा गया.

उधर ट्रांसमिशन लाइन के प्रोजेक्ट में कंसलटेंसी का काम कर रही पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआइएल) को यह निर्देश दिया गया है कि वह जिस एजेंसी से काम करा रहा है, उसे समय सीमा के अंदर पूरा करने को कहे. बैठक से पहले मंत्री ने राज्य तकनीकी श्रमिक संघ के अजय राय से संघ की समस्याओं के बारे जाना. बैठक में ऊर्जा सचिव विमल कीर्ति सिंह व बोर्ड अध्यक्ष एसएन वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें