मशरक : पटना के पीएमसीएच से इलाजरत 22 बच्चे छह अगस्त को गंडामन पहुंचे. इसमें से दो छात्राएं प्रेमा कुमारी, पिता राजू महतो और प्रीति कुमारी, पिता लालदेव महतो ने तबीयत खराब होती देख डॉक्टरों ने एसडीओ मढ़ौरा मनीष शर्मा के निर्देश पर पटना रेफर कर दिया.
पीएमसीएच से लौटने के 24 घंटे के बाद उक्त दोनों छात्र की तबीयत खराब होती देख गंडामन गांव में प्रतिनियुक्ति चिकित्सक डॉ नरेंद्र किशोर सिंह एवं डॉ आशीष कुमार ने बेहतर चिकित्सा के लिए 11 बजे मशरक, पीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर ने बेहतर इलाज के लिये पुन: पीएमसीएच रेफर कर दिया.
दोनों छात्राओं को चिकित्सक आशीष कुमार की देख–रेख में अभिभावकों के साथ एंबुलेंस से पीएमसीएच भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जब पीएमसीएच से 22 बच्चों को रिलीज किया जा रहा था, तब मशरक से गये चिकित्सकों के दल ने इन दोनों छात्राओं को चेकअप के बाद इन्हें ले जाने से मना किया था.
बावजूद इसके इन बच्चों को पीएमसीएच से छोड़ दिया गया. दो बच्चों की स्थिति बेहतर नहीं होने की परिजनों की शिकायत पर जांच के लिए तीन सदस्यीय चिकित्सक दल को गांव भेजा गया है.