13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ परीक्षा रद्द होने पर छात्रों का प्रदर्शन

परीक्षाफल घोषित कराने की मांग पर अड़े छात्र, समाहरणालय को घेरा गोपालगंज : आइटीआइ परीक्षा रद्द करने के खिलाफ हजारों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर गये. जिले के सभी आइटीआइ संस्थान के छात्रों ने प्रदर्शन किया तथा समाहरणालय का घेराव कर श्रम संसाधन विभाग के सचिव के खिलाफ नारेबाजी क.समाहरणालय के गेट पर […]

परीक्षाफल घोषित कराने की मांग पर अड़े छात्र, समाहरणालय को घेरा

गोपालगंज : आइटीआइ परीक्षा रद्द करने के खिलाफ हजारों की संख्या में छात्र सड़क पर उतर गये. जिले के सभी आइटीआइ संस्थान के छात्रों ने प्रदर्शन किया तथा समाहरणालय का घेराव कर श्रम संसाधन विभाग के सचिव के खिलाफ नारेबाजी .समाहरणालय के गेट पर छात्रों ने जम कर हंगामा किया.

प्रदर्शन के कारण सड़क पर जाम की स्थिति हो गयी. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. जादोपुर स्थित एक आइटीआइ संस्थान से छात्रों का जत्था मौनिया चौक को जाम करते हुए समाहरणालय का घेराव किया . समाहरणालय के गेट पर छात्रों की नारेबाजी से समाहरणालय का काम काज बाधित हो गया.

अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खा छात्रों को किसी तरह समझाया. प्रदर्शन के उपरांत पांच छात्रों का प्रतिनिधिमंडल,जिसमें राजद के जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव अमिताभ यादव समेत पांच लोगों ने डीएम कृष्ण मोहन और एसपी डॉ विनोद कुमार चौधरी से मिल कर मांग पत्र सौंपा. डीएम ने आश्वासन दिया कि छात्रों की मांगों को सरकार के पास रखा जायेगा.

ध्यान रहे कि आइटीआइ की अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा (जुलाई 2013 )के सभी परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द कर दी गयी है. भारत सरकार पूरे देश के आइटीआइ की परीक्षा राष्ट्रीय व्यावसायिक ,नयी दिल्ली द्वारा एक ही प्रश्न पत्र से कराती है. छात्रों का आरोप था कि 11 से 31 जुलाई के बीच जिले के कुछ केंद्रों को छोड़ कर बाकी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा हुई,लेकिन एक अगस्त को श्रम संसाधन विभाग के सचिव सुभाष शर्मा ने 29 जुलाई ,13 जुलाई की परीक्षा को रद्द कर दी.

50 हजार परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया . छात्रों ने कहा कि परीक्षाफल प्रकाशित नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जायेगा.

इस आंदोलन में मुख्य रूप से रवि कुमार मुन्ना ,अबुल हसन सोनू , राजू यादव , राकेश यादव ,मुकुल बैठा ,इमरान अली , . प्रवेज आलम , शमीम सोनू ,अंकित यादव , गुफरान , रसीद , फरहान अख्तर ,परवेज अहमद आदि मौजूद थे .वहीं अभाविप ने भी आंदोलन में शामिल होने की चेतावनी दी है . छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

मौके पर विश्वविद्यालय संयोजक प्रिंस उपाध्याय , राजन तिवारी ,विवेक सिंह, रानाप्रताप कुशवाहा ,आशिष सिंह,पवन कुमार ठाकुर ,सिपु कुमार ,नीरज कुमार , परवेज ,महेश कुमार सुजीत ,राजीव कुमार, रंजीत, प्रकाश आदि आइटीआइ के छात्र मौजूद थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें