इंफाल : मणिपुर में एक ‘वैकल्पिक (प्रशासनिक) व्यवस्था’ की मांग करते हुए एक नगा सामाजिक संगठन यूनाइटेड नगा काउंसिल ने 11 अगस्त से 48 घंटे के मणिपुर बंद का आह्वान किया है.
संगठन द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, यह बंद मणिपुर के नगा बस्तियों में प्रभावी होगा. उन्होंने कहा कि इस मांग का अर्थ मणिपुर सरकार की सभी गतिविधियों और कार्यक्रमों से ‘संबंध तोड़ना’ है. बयान में कहा गया कि नगा मणिपुर की सरकार से सभी संबंध खत्म कर लेना चाहते हैं और वे मणिपुर में नगाओं के लिए ‘एक वैकल्पिक व्यवस्था’ की मांग करते हैं.
दूसरी ओर कुकी राज्य मांग समिति ने मणिपुर से 22,327 वर्ग किलोमीटर इलाके को अलग करके ‘कुकीलैंड’ बनाने का दबाव डालने के लिए आगामी 13 अगस्त की मध्यरात्रि से मणिपुर के कुकी इलाकों में 48 घंटे के बंद की घोषणा की है. समिति ने कहा कि कुकीलैंड बनाने के लिए वह पहले ही केंद्र सरकार को एक ज्ञापन सौंप चुकी है.