नयी दिल्ली : इंडियन बैडमिंटन लीग के आयोजकों ने आज मशहूर टेलिकाम कंपनी वोडाफोन इंडिया को 14 अगस्त से शुरु हो रही 10 लाख डालर की लीग का टाइटल स्पांसर घोषित किया है.
आईबीएल के व्यावसायिक साझेदार स्पोर्टी सोल्यूशंस के सीईओ आशीष चड्ढा ने कहा ,‘‘ भारतीय बैडमिंटन लीग के लिये यह गर्व की बात है कि वोडाफोन ने लीग का टाइटल स्पांसर बनने का फैसला किया है.’’ आईबीएल का पहला सत्र 14 से 31 अगस्त तक छह शहरों में खेला जायेगा.