धनबाद: चाणक्य नगर (सरायढेला कोलाकुसुमा) के निवासियों ने बुधवार की रात सड़क पर पार्किग के विरोध में देर तक हंगामा किया. इससे एनएच 32 पर यातायात बाधित हो गया. मौके पर मौजूद पुलिस ने समझा बुझा कर हंगामे को शांत कराया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मुहल्ले के मुहाने पर आये दिन बड़ी संख्या में गाड़ियां लग जाती है.
इससे लोगों का गाड़ी लेकर मुहल्ले से निकलना भी मुश्किल हो गया है. लोगों ने बताया कि पहले वह जिला प्रशासन से इसके समाधान के लिए गुहार लगायेंगे.
इसके बाद भी अगर समस्या नहीं सुलझी तो चाणक्य नगर व सहयोगी नगर दोनों मुहल्ले के लोग एक साथ सड़क जाम करेंगे. इसके लिए जल्द ही एक बैठक भी बुलायी जायेगी.