मुजफ्फरपुर: पूरे शहर की विद्युत व्यवस्था बुधवार को करीब चार घंटे तक बाधित रही. खबरा फीडर मंगलवार पूरी रात बंद रहा. करीब 12 घंटे बाद फीडर से जुड़े करीब 15 हजार से अधिक आबादी को बिजली के दर्शन हुए. इसके कारण खबरा फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली व पानी के लिए हाहाकार मचा रहा. फीडर का जंफर ठीक करते समय ग्रिड में फॉल्ट हो गया था. इसे ठीक करने को लेकर खबरा, कुढ़नी, रेलवे, नयाटोला और आइडीपीएल फीडर सुबह करीब दो घंटे से अधिक देर तक बंद रहा.
ग्रिड से इन फीडरों को दो घंटे बाद चालू कर दिया गया, लेकिन विद्युत आपूर्ति सुचारु होने में करीब चार घंटे का समय लग गया. इस कारण आधे से अधिक शहरी क्षेत्रों में बिजली गुल रही. वहीं, मोतीपुर फीडर सुबह नौ बजे से साढ़े दस बजे तक बंद रहा. ढोली फीडर सुबह दस से दोपहर के दो बजे तक बंद रहा. इधर, माड़ीपुर फीडर को सुबह एक डेढ़ घंटे के लिए बंद करना पड़ा. खबरा के निकट दो व्यक्ति छत पर कर्कट चढ़ाने के दौरान 33 केवीए के झटके में आ गये, जिसको लेकर माड़ीपुर के फीडर को बंद करना पड़ा.
उधर, विद्युत विभाग ने कृष्णा टॉकिज के सामने वाली गली में बिजली चोरी पकड़ी. जहां मीटर टेंपर कर बिजली चोरी की जा रही थी. इसको लेकर विद्युत विभाग ने नगर थाने में अंजना चौधरी पति अशोक कुमार चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अभियान में एसडीओ राजू कुमार, जेई वंश गोपाल आदि शामिल थे.