22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े बोचहां में डॉक्टर को मारी गोली

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 स्थित पटियासा व गरहां चौक के बीच बुधवार की सुबह करीब आठ बजे बोचहां पीएचसी में तैनात एक डॉक्टर को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी. डॉक्टर ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक को पटियासा गांव की ओर मोड़ दिया, जिससे उनकी जान बच गयी. ग्रामीणों के […]

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 स्थित पटियासा व गरहां चौक के बीच बुधवार की सुबह करीब आठ बजे बोचहां पीएचसी में तैनात एक डॉक्टर को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी. डॉक्टर ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक को पटियासा गांव की ओर मोड़ दिया, जिससे उनकी जान बच गयी. ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिये बैरिया स्थित मां जानकी अस्पताल में ले आया गया, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया. देर शाम तक डॉक्टर का बयान नहीं होने पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी थी. इधर, अपराधियों की तलाश में एसआइटी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.

डॉ मनोरंजन कुमार सिंह का सिकंदरपुर में आवास है. बुधवार की सुबह वह साढ़े सात बजे घर से निकले थे. उनकी बेटी डीएवी स्कूल में पढ़ती है. बेटी को स्कूल छोड़ने के बाद वह अकेले पल्सर बाइक से बोचहां पीएचसी जा रहे थे. इसी क्रम में पटियासा व गरहां चौक के बीच पीछे से बाइक सवार दो अपराधियों ने तेज रफ्तार से उनसे साइड लिया. साइड लेने के दौरान ही बाइक पर पीछे बैठे अपराधी ने उनके सिर को निशाना बनाते हुए फायर कर दिया, लेकिन हेलमेट पहने होने से वह बचे गये. तभी अपराधी ने दूसरी गोली पीठ में मार दी. उन पर चार राउंड गोली फायर किया. एक गोली उनके कान को छूते हुए निकल गयी. वहीं, एक गोली कंधे में भी लगी, लेकिन डॉक्टर ने हिम्मत नहीं हारी. वह बाइक लेकर पटियासा गांव की तरफ मुड़ गये. गांव के एक फूस के मकान में छिपने पर उनकी जान बच पायी.

पीछा करते गांव तक गये अपराधी
बताया जाता है कि अपराधी उनका पीछा करते हुए गांव में भी पहुंच गये थे. वहां भी हथियार का प्रदर्शन किया. ग्रामीणों को जुटता देख दोनों अपराधी दरभंगा की ओर फरार हो गये. इसी बीच डॉक्टर ने मोबाइल से बोचहां पीएचसी प्रभारी गोविंद कुमार को पूरे मामले की जानकारी दी. आनन-फानन में डॉक्टर को इलाज के लिए बैरिया स्थित अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टर की हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है. दोपहर को उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.

भाषा ने बंद किया ओपीडी
इधर, डॉक्टर को गोली मारने की घटना के बाद सिविल सजर्न सहित पुलिस विभाग के कई अधिकारी अस्पताल में पहुंच कर घटना की जानकारी ली. घटना के पीछे का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है. वहीं, डॉक्टर पर हमला को लेकर सदर अस्पताल में भाषा की आपात बैठक बुलायी गयी, जिसमें सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी के ओपीडी को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें