चान्हो: थाना क्षेत्र में करकट चौरा के समीप बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया़
मृत युवकों की पहचान डकरा के तुरीटोला निवासी अजय तुरी (23) व सुमित तुरी (22) के रूप में की गयी है. जबकि गंभीर रूप से घायल लखन तुरी (20) भी यहीं का बताया जा रहा है.
चान्हो में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स, रांची रेफर किया गया है. घटना करीब शाम 7:30 बजे की है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक एक ही मोटरसाइकिल (जेएच01एएफ -0249) से रांची से अपने घर लौट रहे थ़े इसी क्रम में एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में अजय तुरी व सुमित तुरी की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर चान्हो पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया, फिर दोनों शव को कब्जे में किया.