बासुकिनाथ : झमाझम बारिश के बीच सावन के सोलहवें दिन बुधवार को बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. चार बजे सुबह मंदिर का पट खुला. सरकारी पूजा के बाद जलार्पण शुरू हुआ. कांवरियों की भीड़ बाबा पर जलार्पण के लिए उमड़ पड़ी.
मंदिर प्रांगण, शिवगंगा घाट व मेला परिसर कांवरिया से पटा रहा. मंदिर प्रबंधन के अनुसार बुधवार को 65 हजार कांवरियों ने किया जलार्पण. मंदिर परिसर बाबा के जयकारे से गुंजायमान रहा. हालांकि दो दिनों के अपेक्षा आज कांवरियों की कम भीड़ थी. मंदिर प्रांगण में अधिकारी व पुलिस के जवान कांवरियों को कतारबद्ध तरीके से जलार्पण कराने में लगे हुए थे.