25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं में जागरूकता लायें

सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक सह पूर्व मंत्री विमला प्रधान उपस्थित थीं. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने गुलदस्ता भेंट कर तथा स्वागत गीत […]

सिमडेगा : स्थानीय नगर भवन में समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक सह पूर्व मंत्री विमला प्रधान उपस्थित थीं. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर किया.

अतिथियों का स्वागत आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं ने गुलदस्ता भेंट कर तथा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया. कार्यक्रम के दौरान सेविकाओं ने स्तनपान से संबंधित शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. विधायक विमला प्रधान ने कहा कि स्तनपान के प्रति विशेष रूप से महिलाओं में जागरूकता लाने की जरूरत है.

स्तनपान से क्या लाभ है, इसकी जानकारी महिलाओं को होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं. गांव स्तर पर सेविकाएं ग्रामीणों से जुड़ी होती हैं. उन्होंने कहा कि स्तनपान को बढ़ावा देने की दिशा में सभी वर्ग के लोगों को आगे आना होगा.

विशेष रूप से जनप्रतिनिधियों को अहम भूमिका निभानी होगी. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष फूलसुंदरी देवी, जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी सहित अन्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलू रानी ने किया. स्वागत भाषण जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एजाज अनवर ने किया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीडीसी गोसाई उरांव, मेसो परियोजना पदाधिकारी गंदूर भगत, नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष देवी, सांसद प्रतिनिधि लीलू राम अग्रवाल, जिप सदस्य नील जस्टीन बेक, जिप सदस्य शांता रोजालिया कंडूलना, जलडेगा प्रमुख एमलेन कोंगाड़ी के अलावा काफी संख्या में सहायिका, सेविका एवं कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें