लातेहार : पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सीमा में प्रवेश कर पांच सैनिकों की हत्या किये जाने की घटना के खिलाफ भाजयुमो द्वारा पाकिस्तान का पुतला फूंका गया.
कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. भाजयुमो जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पासवान ने कहा कि पाकिस्तान बार–बार भारत के साथ विश्वासघात करता है.
उसके सैनिक भारतीय सीमा में घुस कर हमला करते हैं, बावजूद केंद्र सरकार खामोश रहती है. पूर्व जिला उपाध्यक्ष महेंद्र वैद्य एवं प्रदेश किसान मोरचा के पूर्व अध्यक्ष मोहर सिंह यादव ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का मौका आ गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की कांग्रेस की सरकार तुष्टीकरण की नीति अपना रही है. वोट बैंक के लिए पाकिस्तान पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
मौके पर कृष्णा पासवान, राजन तिवारी, मुकेश पांडेय, छोटे तिवारी, नीरज वर्मा, प्रमोद प्रसाद, धर्मदेव दास, किशोर राम, राजा वर्मा, पप्पू वर्मा, मनीष वर्मा, सुजीत पासवान, दीपक प्रसाद, पवन प्रसाद, बरतू भगत, सुरेंद्र कुमार, मुंगेश्वर यादव, बबन पासवान आदि उपस्थित थे.