नयी दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज खाद्य सुरक्षा विधेयक के प्रति समर्थन जताया लेकिन साथ ही इसके चलते राज्य के खजाने पर पड़ने वाले वित्तीय बोझ में संभावित बढोत्तरी को लेकर चिंता भी जाहिर की. नीतीश ने आज यहां केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की और अपनी चिंताओं से उन्हें अवगत कराया.
चिदंबरम से मुलाकात के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम खाद्य सुरक्षा विधेयक का समर्थन करते हैं. हमारी कुछ चिंतायें हैं. हम इसे लागू करना चाहते हैं लेकिन राज्य पर पड़ने वाले अतिरिक्त वित्तीय बोझ को लेकर हम चिंतित हैं.’’लोकसभा में नीतीश की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के 20 सांसद हैं और इस विधेयक को पारित कराने में पार्टी का समर्थन महत्वपूर्ण होगा. खाद्य मंत्री के वी थामस द्वारा आज लोकसभा में खाद्य सुरक्षा विधेयक पेश किये जाने के बाद कुमार की चिदंबरम से यह मुलाकात हुई है.