वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका को आतंकवाद पर हावी बने रहने की जरुरत है क्योंकि अलकायदा के शीर्ष स्तर के नेतृत्व को खत्म करने के बावजूद चरमपंथ अभी कायम है.
ओबामा ने समाचार चैनल एनबीसी को दिए साक्षात्कार में यह टिप्पणी की.उनसे हाल ही में अलकायदा के हमले की आशंका के मद्देनजर उत्तरी अफ्रीका और पश्चिम एशिया में अमेरिकी दूतावासों एवं वाणिज्य दूतावासों को बंद किए जाने को लेकर सवाल किया गया था.
ओबामा ने कहा, ‘‘ओसामा बिन लादेन तक पहुंचने, पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में अलकायदा को तबाह करने जैसी कामयाबियों के बावजूद चरमपंथ अभी है. ऐसे में हमें आतंकवाद पर हावी बने रहने की जरुरत है.’’