जमशेदपुरः सेल्स टैक्स विभाग द्वारा लगातार बनाये गये दबाव का असर दूसरे दिन भी दिखने को मिला. रांची में हुए आइपीएल क्रिकेट मैच के मामले में सेल्स टैक्स के अरबन सर्किल के सहायक आयुक्त प्रमोद कुमार सिन्हा के समक्ष शाहरुख खान की कंपनी नाइटराइडर्स स्पोर्ट्स लिमिटेड के पदाधिकारी पहुंचे. इन लोगों ने अपनी दलील दी, लेकिन आइपीएल के अधिकारियों पर सीधे तौर पर दबाव बनाया गया, जिसके बाद आइपीएल के कराये गये मैच के लिए राशि देने को कंपनी तैयार हो गयी. कंपनी ने 51 लाख 68 हजार 889 रुपये का भुगतान आइपीएल के मैच के एवज में मनोरंजन कर के रूप में देने को तैयार हो गयी है. सहायक आयुक्त प्रमोद कुमार सिन्हा के स्तर पर यह आदेश दिया गया कि 20 दिनों के भीतर तत्काल सारी राशि जमा करायी जाये. नाइटराइडर्स कंपनी के प्रतिनिधि इसके लिए पूरी तरह तैयार हो गये है और कहा है कि निश्चित समय के बीच राशि को जमा करा दिया जायेगा.
भोजपुरी दबंग की सुनवाई
भोजपुरी दबंग की सुनवाई बुधवार को होगी. अरबन सर्किल के सहायक आयुक्त प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा यह सुनवाई की जायेगी. यह मैच भी रांची में हुआ था और मनोरंजन कर का भुगतान नहीं किया गया था. जिसके लिए नोटिस भेजी गयी है.
क्या है पूरा मामला
रांची में आइपीएल के दौरान एक मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला गया था, जबकि दूसरा मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और पुणे वॉरियर्स के बीच हुआ था. चूंकि जेएससीए का रजिस्ट्रेशन जमशेदपुर में है, इस कारण इसके एवज में मनोरंजन कर के रूप में पूरे टिकट की 10 फीसदी राशि सेल्स टैक्स को जमा कराना था, जो नहीं कराया गया था. अरबन सर्किल की ओर इसको लेकर दबाव बनाया गया और शाहरुख की कंपनी को नोटिस भेजी गयी, जिसके आधार पर मंगलवार को सुनवाई हुई और तय हुआ कि 51 लाख 68 हजार 889 रुपये वे लोग जमा करायेंगे.