धनबाद: भाकपा माले का धनबाद लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को गांधी सेवा सदन में हुआ. अपने उद्घाटन भाषण में पार्टी के जोनल सचिव शुभेंदु सेन ने कहा कि हेमंत सरकार बनने के साथ ही राज्य और बेहाल हो गया है, जिसका मुकाबला वाम शक्ति द्वारा ही संभव है. उन्होंने मासस द्वारा हेमंत सरकार को समर्थन देने की आलोचना की.
कहा कि आमजनों की लड़ाई लड़ने की जिम्मेवारी हमारे ही कंधों पर है. पोलित ब्यूरो सदस्य डीपी बक्सी ने कहा कि पिछले दिनों महाधिवेशन में पारित प्रस्ताव व मुद्दों को सरजमीन पर लागू करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में हमारी मजबूत भागीदारी जरूरी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.
इसके पूर्व पार्टी के जिला सचिव नागेंद्र कुमार ने आधार पत्र रखा. सम्मेलन को देवदीप सिंह दिवाकर, दिलीप मंडल, उपेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, मनोरंजन मल्लिक, सुबल दास, अरुण सिंह, जेएन सिंह, केडी पंडित, मोहन प्रसाद, राधा मोहन सिंह आदि ने भी संबोधित किया.