सिलीगुड़ी: एसएफआई की ओर से मंगलवार को सिलीगुड़ी कॉलेज में ‘हिरोशिमा दिवस’ मनाया गया. इसी दिन अमेरिका ने 1945 में हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया था. एसएफआई के जिला उपाध्यक्ष सौरभ शर्मा ने बताया कि विश्व में सम्राज्यवादी शक्तियां अपना पैरा पसार रही है.
उसकी दादागिरी बढ़ती जा रही है. भारत भी पहले इसका शिकार हो चुका है.
अमेरिका की नजर भारत पर भी है. हमें शांति, साहौर्द व स्वतंत्रता को बचाने के लिए ऐसी शक्तियों की पहचान करनी होगी. इस अवसर पर परमाणु बम में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए माल्यापर्ण और मोमबत्तियां जलायी गयी. एसएफआई समर्थक विश्वजीत राय, अनियन राय, ऋतुपर्णा घोष, पायल दे सरकार सहित विभिन्न छात्र उपस्थित थे.