सिलीगुड़ी: कालिंपोंग पुलिस ने हिंसक घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में 16 जीएलपी कैडरों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार सभी जीएलपी कैडरों को कडी सुरक्षा के बीच सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया.
अदालत ने सभी की जामानत याचिका खारिज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार जीएलपी कैडरों में सृजना छेत्री, पवन तमांग23, बीना दोर्जी 23, बिंदू गुरुंग 23, पुष्पा विश्वकर्मा 23, प्रमिला कामी23, दुर्गा शर्मा 23, प्रतीक्षा राई23, राधन शर्मा 25, शीला लामा 21, गुंजन गुरूंग 26, रंजु राई 26, इंद्राकाला प्रधान 23, सपरिना छेत्री22, फुपलम भुटिया21, व मिश्र राई 20 शामिल है. इन पर कालिंगपाेंग पुलिस ने आइपीसी की धारा 147/149/353/186/427/ व 506 के तहत केस दर्ज किया है.
अदालत में जीएलपी कै डरों के पेशी के दौरान राष्ट्रीय शिवसेना के सदस्यों ने अदालत परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अदालत परिसर में भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. शहर में माहौल बहुत ही खराब हो गया था. कालिंम्पोंग से जीएलपी कैडरों को सिलीगुड़ी लाने के दौरान भी विशेष सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे. इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पर अरोप लगाया गया है कि आंदोलन को दबाने के लिए पुलिस ऐसी कार्रवायी कर रही है. यह सब तृणमूल के इशारे से हो रहा है.