चाईबासा : जमीन विवाद को लेकर हुई राम सुंडी हत्याकांड में मुफ्फसिल पुलिस ने नामजद अभियुक्त मृतक के पहले पत्नी के बेटे माटू सुंडी व भतीजा बागुन सुंडी को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को मंगलवार के दिन विचार के लिये कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
जमीन विवाद को लेकर रोरो के मुंडाटोली निवासी राम सुंडी की 31 जुलाई के दिन बैल के गले में बांधने वाले बल्ली से पीट–पीट कर हत्या कर दी गयी थी. राम की दूसरी पत्नी रदाय सुंडी ने घटना के संबंध में तीन अगस्त को शिकायत दर्ज कराते हुए उसमें राम के पहली पत्नी के बेटे माटू, भतीजा बागुन व भाई लोकन को नामजद अभियुक्त बनाया था.
घटना के छठे दिन 5 अगस्त की सुबह पुलिस रोरो जंगल से राम के शव को बरामद करने में सफल हुई थी. इसमें नामजद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.