मेहरमा : थाना क्षेत्र के पिरोजपुर गांव में सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर छह जुआरी को रंगेहाथ धर दबोचा. मेहरमा थाना प्रभारी भरत राम के नेतृत्व में पुलिस बल ने पिरोजपुर के नारायण सिंह के आवास पर अवैध तरीके से जुआ खेलते छह जुआरियों को पकड़ा. इसमें चार पुरुष व दो महिलाएं शामिल हैं.
पकड़े गये जुआरी प्रखंड सहित पड़ोसी राज्य बिहार के हैं. आरोपियों में इशीपुर के मो बबलू, संजय साह, विलाश साह, फेकन साह, बिंदु देवी व रंभा देवी को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी है.
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से इन स्थानों पर राजमहल, कहलगांव व सहिबगंज आदि स्थानों से जुआरिओं का जमावड़ा होता रहा है. छापेमारी अभियान में एएसआइ सुरेश पाहन आदि शामिल थे.