खरसावां : चांदनी चौक के सड़क निर्माण कार्य में हो रही देरी पर झाविमो ने विरोध जताया है. मंगलवार को झाविमो नेताओं ने चांदनी चौक पर सड़क गड्ढों में धान की रोपनी कर अपना विरोध दर्ज कराया. बड़ी संख्या में झाविमो नेताओं ने कृष्ण गागराई के नेतृत्व में यहां धान की रोपनी की.
इसके पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि चांदनी चौक को खरसावां का मुख्य चौक माना जाता है. पूर्व की सरकार ने कभी भी इसके विकास के लिए नहीं सोचा.
चांदनी चौक से बाजार होते हुए हाइस्कूल तक सड़क का निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है. चांदनी चौक के साथ–साथ शहरी क्षेत्र के मुख्य सड़क पर जगह–जगह गड्ढों में जल जमाव हो गया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद प्रशासन व सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है.
इसके के विरोध स्वरूप सड़क पर धान रोपनी की गयी. श्री गागराई ने कहा कि पूर्व की अजरुन मुंडा सरकार में तो कोई कार्य नहीं हुआ. अब राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार है. सरकार द्वारा चांदनी चौक के विकास के साथ–साथ सड़क का निर्माण कार्य एक माह के भीतर पूरा नहीं करती है, तो झाविमो स्थानीय लोगों के साथ मिल कर आंदोलन करेगा.
मौके पर मुख्य रूप से महिला मोरचा के जिलाध्यक्ष जिंगी हेंब्रम, प्रखंड अध्यक्ष सुशील महतो समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.