नाला : दुमका जाने के क्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोडीनेटर सरोज दुबे नाला पीडब्ल्यूडी परिसर में सेवा दल के कार्यकर्ताओं से मिले. उनहोंने कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने को कहा.
श्री दुबे ने बताया कि 12 साल से झारखंड का विकास नहीं हुआ है. अब हमें मौके मिला है. अपने शासन व कार्यकाल में संताल परगना का सर्वागीण विकास करने का प्रयास करूंगा.
साथ ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, स्वरोजगार करने के लिए प्रसाधनों की व्यवस्था की जायेगी. मौके पर पंकज झा, दीपक मंडल, मृत्युंजय बनर्जी, हेमलाल भंडारी, रतन घोष, निमाई भंडारी, विपद घोष, माधव घोष सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.