15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर धान रोप जताया विरोध

बरांव–दिनारा पथ पर हुए गड्डे, लोगों में आक्रोश सासाराम (कार्यालय) : बिहार सरकार के दूसरे कार्यकाल में सड़क व शिक्षा को ही विशेष फोकस में रख काम हो रहे हैं. विशेष रूप से सड़क के मामले में तो कुछ उपलब्धियां धरातल पर नजर भी आ रही हैं. रोहतास जिले के हर प्रखंडों को लगभग मुख्य […]

बरांवदिनारा पथ पर हुए गड्डे, लोगों में आक्रोश

सासाराम (कार्यालय) : बिहार सरकार के दूसरे कार्यकाल में सड़क शिक्षा को ही विशेष फोकस में रख काम हो रहे हैं. विशेष रूप से सड़क के मामले में तो कुछ उपलब्धियां धरातल पर नजर भी रही हैं.

रोहतास जिले के हर प्रखंडों को लगभग मुख्य पथ से जोड़ दिया गया है. लेकिन, यह जानकार आश्चर्य होगा की बरांव दिनारा पथ पिछले 20 वर्षो से अब तक जीर्णोद्धार की बांट जोह रहा है. इसके लिए स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार धरना, प्रदर्शन, सड़क जाम से लेकर आंदोलन तक किया, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी.

कारण चाहे जो हो, लेकिन बरांव से दिनारा के लगभग 22 किलोमीटर दूरी के बीच 17 गांव आते हैं, जहां आज भी सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क पता नहीं चल पाया. इस क्षेत्र से दो विधायक एक विधान पार्षद भी आते हैं. इसके बावजूद इस सड़क पर किसी का कभी ध्यान नहीं गया है.

सड़क के गड्ढों में जमा है पानी

भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह नोखा विधायक रामेश्वर चौरसिया ने बिहार सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए बरांवदिनारा पथ में बीच सड़क में रोपनी की. यहां सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक का साथ देते हुए रोपनी कर कहा कि जब यह सड़क बननी ही नहीं है, तो क्यों इस पर खेती की जाये.

विधायक ने कहा कि मैं ने इस पथ के निर्माण के लिए चार बार पत्र विभागीय मंत्री सहित मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री को दिया.

लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. आलम यह है कि पत्रों का जवाब देना भी अब मंत्री उचित नहीं समझते हैं, जबकि सड़क से गुजरने वाले रोज ही दुर्घटना से दो चार होते रहते हैं. विधायक के साथ अभय कुमार सिंह, कामाख्या पांडेय, मयंक महाजन, ब्रजेश कुमार, रिंकु सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने उक्त पथ में धान की रोपनी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें