नई दिल्ली : खेलमंत्री जितेंद्र सिंह ने साइ अधिकारियों के साथ यहां हुई बैठक में अगले साल होने वाले राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिये भारत की तैयारियों का जायजा लिया और अब तक की प्रगति पर असंतोष भी जताया.
खेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा , केंद्रीय खेल मंत्री जितेंद्र सिंह ने पांच अगस्त को साइ के अधिकारियों के साथ बैठक करके राष्ट्रमंडल खेल 2014 और एशियाई खेल 2014 की तैयारियों की समीक्षा की.इसमें कहा गया, बैठक के दौरान श्री जितेंद्र सिंह ने इस पर असंतोष जताया कि सिर्फ कुछ राष्ट्रीय खेल महासंघों ने संभावित पदक दावेदारों के अभ्यास कार्यक्रम का ब्यौरा दिया है. सिंह ने भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों को कई निर्देश दिये और तैयारियों का जायजा लेने के लिये खेल सचिव पी के देब की अध्यक्षता में संचालन समिति का भी गठन किया.
विज्ञप्ति में कहा गया , मंत्री ने निर्देश दिया कि हर खेल में एक मुख्य कोच और सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति की जाये और उनकी टीम को संभावित खिलाड़ियों को तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी जाये.इसमें आगे कहा गया ,मंत्री ने खेल सचिव की अध्यक्षता में एक संचालन समिति के गठन का भी निर्देश दिया जिसकी बैठक हर सप्ताह होगी. यह व्यवस्था राष्ट्रमंडल खेल होने तक जारी रहेगी.