लंदन :मात्र 11 साल की उम्र में ही ऐसी तीव्र बुद्धि पाने वालीब्रिटेन की एक 11 साल की सेरीज कुकसैमी-पारनेल का आईक्यू महान साइंटिस्ट आइंस्टाइन से भी तेज मापा गया है.
छठी कक्षा में पढ़ने वाली सेरीज ने आईक्यू टेस्ट में 162 का स्कोर बनाया है. यह सबसे ऊंचा स्कोर है. इस तरह उसका दिमाग स्टीफन हॉकिंग और अल्बर्ट आइंस्टाइन से भी तेज पाया गया है. वह अपने पिता का 142 का स्कोर पछाड़ना चाहती थी, इसलिए उसने मेंसा आईक्यू टेस्ट में हिस्सा लिया.