मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप के तहत सात साल से गन्नीपुर स्थित श्री कृष्ण जुबली विधि महाविद्यालय में चल रहे एनसीसी यूनिट को बंद कर दिया गया है. यह कार्रवाई दो बिहार बटालियन के लेफ्टिनेंट कर्नल पी ढौंढियाल ने की है.
कॉलेज के प्राचार्य जयंत कुमार ने एनसीसी के अधिकारियों को पत्र लिख कुछ कारणों का जिक्र करते हुए यूनिट को बंद करने का आग्रह किया था. इधर, कॉलेज में अब तक एनसीसी का कार्यभार संभाले शिक्षक लेफ्टिनेंट जगत नारायण ठाकुर ने प्राचार्य के पत्र पर यूनिट को बंद करने की कार्रवाई को एनसीसी एक्ट के खिलाफ की गयी कार्रवाई बताया है.
बता दें कि लॉ कॉलेज में दो बिहार बटालियन मुजफ्फरपुर का यूनिट खुला था. दस मई 2006 को कॉलेज में यूनिट का शुभारंभ किया था. तब से कॉलेज के सैकड़ों छात्रों को एनसीसी के तहत विभिन्न कैंपों में शामिल होने का मौका मिला है. यूनिट के बंद हो जाने से अब एसकेजे लॉ कॉलेज के छात्रों को एनसीसी से जुड़ने और राष्ट्र सेवा करने का दरवाजा बंद हो गया है.